लखनऊ। गोमतीनगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के विस्तारित मातृ एंव शिशु रेफरल सेंटर में जून से खून की जांच की सुविधा 24 घंटे मिलेगी। अभी तक जांच की सुविधा न होने पर सैंपल लेकर मरीजों को निजी सेंटर या लोहिया संस्थान आना पड़ता था। इसके अलावा महिला मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड जांच की व्यवस्था कराई जा रही है।
मातृ एवं शिशु रेफरल सेंटर में ब्लड की जांच की सुविधा सुबह आठ से दोपहर 2 बजे तक ही है।
इसके बाद भर्ती होने वाले मरीजों को ब्लड व अल्ट्रासाउंड की जांच के लिए लोहिया संस्थान नमूना जमा करने आना पड़ता था या फिर जल्दी होने पर निजी पैथालॉजी या डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच कराना पड़ता है। ऐसे में मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। संस्थान के निदेशक डॉ. एके त्रिपाठी ने 24 घंटे ब्लड जांच की सुविधा शुरू करने का निर्देश दिया है। उनका कहना है कि यह जून महीने तक यह सुविधा शुरु करने की तैयारी है। बताया कि संस्थान में जल्द ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू होगी, जिससे गर्भवती व अन्य बीमारियों में महिलाओं को सुविधा होगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.