दबंगो से पीड़ित आगरा के दम्पति ने बच्चों के संग विधायक निवास दारुल सफा में दिया धरना

0
268

लखनऊ ।कुछ वर्ष पहले आगरा निवासी अनिल कुमार शर्मा और प्रवेंद्र कुमार को अपनी जमीन बेची थी।जमीन लेने के बाद भी आरोपियों ने पीड़ित को पैसे नही दिए

Advertisement

विधानसभा की

पीड़ित चन्द्रभान के मुताबिक दबंगो ने जमीन तो लिखवा ली लेकिन उसके रुपये नही दिए और जो चेक दिए वो भी बाउंस हो गई। इस बात की शिकायत प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करने के बाद वहां से भी लिखित आदेश हुआ लेकिन आगरा के अधिकारियों ने उसकी भी अनदेखी कर दी। इतना ही नही अब आरोपी कही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़ितों ने सीएम योगी से अपील की है कि उन्हें न्याय दिलाया जाए।

विधानसभा की कार्रवाई के दौरान आगरा से लखनऊ पहुचें एक परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार विधानभवन के बाहर धरने की कोशिश में था हालांकि काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के चलते विधायक निवास दारुल सफा में धरने पर बैठ गया।

जनपद आगरा के सदर तहसील पोखरियापुरा कुन्डौल निवासी चन्द्रभान को जब खुद के गृह जनपद में अधिकारियों से न्याय नही मिला तो किसी की कहने पर न्याय की आस में लखनऊ पहुँच गए। इरादा था कि विधानसभा की कार्रवाई के दौरान बाहर धरना देकर सरकार तक अपनी बात पहुचायेंगे लेकिन पुलिस व्यावस्था मजबूत होने के चलते विधायक निवास दारुलसफा परिसर में धरने पर बैठ गए। पीड़ित चन्द्रभान के मुताबिक दबंगो ने जमीन तो लिखवा ली लेकिन उसके रुपये नही दिए और जो चेक दिए वो भी बाउंस हो गई। इस बात की शिकायत प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करने के बाद वहां से भी लिखित आदेश हुआ लेकिन आगरा के अधिकारियों ने उसकी भी अनदेखी कर दी। इतना ही नही अब आरोपी कही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़ितों ने सीएम योगी से अपील की है कि उन्हें न्याय दिलाया जाए।

दरअसल चन्द्रभान ने कुछ वर्ष पहले आगरा निवासी अनिल कुमार शर्मा और प्रवेंद्र कुमार को अपनी जमीन बेची थी। आरोप है कि जमीन लेने के बाद भी आरोपियों ने पीड़ित को पैसे नही दिए। जबकि आरोपियों ने जो चेक दी थी वो भी बाउंस हो गई। इस मामले के पूरे सबूत चन्द्रभान के पास मौजूद भी है। पीड़ित की पत्नी बसंती ने बताया कि जब तक उसे न्याय नही मिलेगा यही धरने पर बैठी रहेगी। पीड़ितों के मुताबिक वो हर अधिकारी के चौखट पर गए लेकिन दबंगो के रसूख के चलते कही कोई सुनवाई नही हुई। पीड़ित के बच्ची काकुल ने भी रोते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

Previous articleपूरे प्रदेश में 1600 डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर मरीज देखे
Next articleKgmu: 46 उप नर्सिंग अधीक्षक व 117 सहायक नर्सिंग अधीक्षक बनाये गये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here