– डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आवास पर पहुंचे कर्मचारियों ने रखी मांग
लखनऊ। प्रदेश भर में एड्स सोसायटी के तहत कार्यरत करीब 400 कर्मचारी सोमवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आवास पर पहुंच गए। एड्स कंट्रोल इम्प्लाई वेलफेयर सोसायटी उप्र. के बैनर तले पहुंचे कर्मचारियों ने मांग की कि उनका वेतन बढ़ाया जाए। सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष मनीष पांडेय ने बताया कि एचआईवी मरीजों के बीच में कर्मचारी 10 से 12 साल से काम कर रहे हैं, लेकिन उनका वेतन नहीं बढ़ाया जा रहा है। जबकि पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान जैसे दूसरे राज्यों में कर्मचारियों को राज्य सरकार वेतन के अतिरिक्त 20 फीसदी मानदेय दे रही है। सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही कर्मचारियों को 20 फीसदी बढ़ोतरी के साथ मानदेय नहीं दिया जा रहा है। लंबे समय से कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी और वेतन बढ़ाए जाने का सिर्फ कोरा आश्वासन ही मिल रहा है।
कर्मचारी अल्प वेतन में काम कर रहे हैं। अब कर्मचारियों की अधिक उम्र भी हो चुकी है, जिससे वह किसी दूसरे विभाग में भी नौकरी नहीं कर सकते हैं। महंगाई को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार को कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने, जॉब सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए तत्काल आदेश जारी करना चाहिए। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी आश्वस्त किया है कि वह मांग जल्द पूरी करवाएंगे।