एम्स : आग के बाद अस्पताल में सभी सेवाएं बहाल

0
483
Photo Credit: ndtvimg.com

न्यूज। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के परिसर में आग लगने की घटना के एक दिन बाद रविवार को अस्पताल ने पूरी तरह काम करना शुरू कर दिया। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर जिन मरीजों को बाहर निकाला गया था उन्हें फिर से उनके संबंधित वार्ड में वापस ले जाया गया।
अस्पताल की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने प्रतिष्ठित अस्पताल में स्थिति की समीक्षा की।

Advertisement

बयान में बताया गया कि एम्स प्रशासन ने आग के कारणों का पता लगाने के लिए आतंरिक जांच शुरू कर दी है आैर बचाव उपायों को आैर मजबूत किया है। अस्पताल ने कहा, ”स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने एम्स के निदेशक आैर वरिष्ठ संकाय सदस्यों के साथ सुबह में स्थिति का जायजा लिया।””
बताते चले कि एम्स के टीचिंग ब्लॉक में शनिवार शाम भीषण आग लग गई थी जिससे जांच नमूने आैर मेडिकल रिपोर्ट बर्बाद हो गए थे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleपांच घंटे सर्वर खराब होने से क्वीन मेरी में बेहाल हुए मरीज
Next articleकेजीएमयू : डायलिसिस की नयी यूनिट लगाने में झटका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here