एम्स में लिफ्ट गिरी, 5 घायल

0
659
Photo Credit: ndtvimg.com

डेस्क। देश के सबसे बड़ा अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) भी सुरक्षित नहीं है। एम्स में एक लिफ्ट के गिरने से पांच लोग घायल हो गये। इस घटना से लोगों में भय समा गया है।

Advertisement

एम्म के मीडिया प्रोटोकॉल डिविजन की अध्यक्ष डॉ़ (प्रोफेसर) आरती ने एक बयान जारी करके बताया कि निदेशक डॉ़ (प्रोफेसर) रणदीप गुलेरिया ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ़ डी के शर्मा की अध्यक्षता में हादसे की जांच के लिए एक समिति गठित की है।

डॉ. विज ने बताया कि चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय वाले ब्लॉक में ऊपर से नीचे आर रही लिफ्ट संख्या 17 स्टॉपिंग मशीनरी में गड़बड़ी के कारण दूसरी मंजिल पर नहीं रूकी और वह सीधे बफर स्प्रिंग पर गिर गयी। ट्रामा सेंटर को तत्काल इस घटना की सूचना दी गयी। हादसे में घायल पांच लोगों को इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर है। हादसे के समय लिफ्ट में लिफ्ट ऑपरेटर और एक अस्पताल कर्मी समेत 20 लोग मौजूद थे।

बयान के अनुसार लिफ्ट संख्या 17 की इस वर्ष 27 फरवरी को सर्विसिंग हुयी थी। इसके बाद अचानक क्या हुआ कि लिफ्ट में दिक्कत आ गयी। जांच रिपोर्ट के बाद ही लिफ्ट में आयी गड़बड़ी का कारण सामने आ सकेगा। रिपोर्ट शीघ्र आने की संभावना है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleहोली में सुरूर कुछ इस तरह चढ़ा….
Next articleहोली में परिवार छोड़ ट्रामा सेंटर में मौजूद रहे यह विशेषज्ञ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here