न्यूज। वित्त मंत्री अरुण जेटली को बृहस्पतिवार को एम्स से छुट्टी दे दी गई। उन्हें एक दिन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्री अरुण जेटली (66) पिछले तीन सप्ताह से कार्यालय नहीं जा रहे थे। बताया जाता है कि उन्हें जांच आैर इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था। फिलहाल बीमारी की जानकारी डाक्टरों ने नहीं दी है।
बताते चले कि पेशे से वकील जेटली को मोदी मंत्रिमंडल में सबसे महत्वपूर्ण मंत्रियों में शुमार किया जाता है। बीमारी के चलते ही जेटली ने इस बार के लोकसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लिया। गत वर्ष मई में जेटली का गुर्दा प्रत्यारोपण किया गया था।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.