व्यवसायिक में चौक, आवासीय क्षेत्र में इंदिरा नगर का एयर पाल्यूशन डेंजरस

0
425

-आईआईटीआर ने जारी की प्री मानसून रिपोर्ट

Advertisement

लखनऊ। पुराने लखनऊ में चौक क्षेत्र की हवा सबसे ज्यादा जहरीली है। यहां की हवा सांस लेने लायक नहीं है। हालांकि यह व्यावसायिक क्षेत्र है। इसी प्रकार आवासीय क्षेत्रों में इंदिरा नगर की हवा सबसे ज्यादा जहरीली पायी गयी है। भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईआईटीआर) ने सोमवार को प्री मानसून रिपोर्ट जारी की है, जिसमें शहर के नौ स्थानों पर की गयी जांच की रिपोर्ट शामिल है।

जांच में व्यावसायिक क्षेत्र चौक की हवा में पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 379.4 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तथा पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 263.9 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर पायी गयी है। इसी प्रकार आवासीय क्षेत्रों में इंदिरा नगर की हवा में पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 272.8 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तथा पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 126.7 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर पायी गयी है। उधर आैद्योगिक क्षेत्र अमौसी में पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 335.8 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तथा पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 283.4 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है।

जांच में व्यावसायिक क्षेत्रों में आलमबाग क्षेत्र की हवा में पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 268.7 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तथा पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 166.8 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर पायी गयी है। इसी प्रकार अमीनाबाद की हवा में पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 289.3 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तथा पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 196.4 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर पायी गयी है। व्यावसायिक क्षेत्रों में चारबाग क्षेत्र की हवा में पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 309.5 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तथा पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 226.4 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर पायी गयी है।

उधर आवासीय क्षेत्रों में विकास नगर की हवा में पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 197.4 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तथा पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 94.5 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर पायी गयी है। आवासीय क्षेत्रों में अलीगंज क्षेत्र की हवा में पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 219.6 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तथा पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 103.4 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर पायी गयी है। इसी प्रकार गोमती नगर क्षेत्र की हवा में पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 243.7 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तथा पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 107.8 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है।

चौक क्षेत्र की हवा में सल्फर हाई आक्साइड (एसओटू) तथा नाइट्रोजन डाई आक्साइड (एनओटू) की मात्रा भी खतरनाक स्तर पर है। आवासीय क्षेत्रों में इंदिरा नगर की हवा में एसओटू व एनओटू की मात्रा सबसे अधिक पायी गयी है।
व्यावसायिक क्षेत्र चौक क्षेत्र की हवा में एसओटू की अधिकतम मात्रा 39.2 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तथा एनओटू की अधिकतम मात्रा 53.7 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर मिली है। आलमबाग क्षेत्र में एसओटू की अधिकतम मात्रा 29.6 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तथा एनओटू की अधिकतम मात्रा 44.7 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है। अमीनाबाद क्षेत्र की हवा में एसओटू की अधिकतम मात्रा 33.7 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तथा एनओटू की अधिकतम मात्रा 46.8 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर मिली है।

चारबाग क्षेत्र में एसओटू की अधिकतम मात्रा 37.8 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तथा एनओटू की अधिकतम मात्रा 49.2 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर मिली है।
आवासीय क्षेत्रों में इंदिरा नगर क्षेत्र की हवा में एसओटू की अधिकतम मात्रा 29.7 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तथा एनओटू की अधिकतम मात्रा 49.6 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर मिली है। अलीगंज क्षेत्र की हवा में एसओटू की अधिकतम मात्रा 21.8 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तथा एनओटू की अधिकतम मात्रा 42.5 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर मिली है। विकास नगर क्षेत्र की हवा में एसओटू की अधिकतम मात्रा 22.3 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तथा एनओटू की अधिकतम मात्रा 39.9 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर मिली है। गोमती नगर क्षेत्र की हवा में एसओटू की अधिकतम मात्रा 26.9 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तथा एनओटू की अधिकतम मात्रा 46.7 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर पायी गयी है। इसी प्रकार आैद्योगिक क्षेत्र अमौसी की हवा में एसओटू की अधिकतम मात्रा 36.7 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तथा एनओटू की अधिकतम मात्रा 46.9 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है।

Previous articleइन्हें यहां से 100 %फल रस” का लेबल हटाने के निर्देश
Next articleपर्यावरण संरक्षण के प्रति वैश्विक स्तर पर एकजुटता जरूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here