लखनऊ । पटाखों के असर से इस बार दीपावली पर वायु प्रदूषण का स्तर पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक खराब रहा। दीपावली में रात नौ बजे के बाद प्रदूषण का स्तर (एक्यूआई 192) खराब के समीप पहुंचा। दूसरे दिन तो हवा में प्रदूषण का स्तर (एक्यूआई 291) हाई लेबल रहा। कई क्षेत्रों में एक्यूआई अत्यंत खराब स्तर पर पहुंच गया। पटाखों से प्रदूषित हुई हवा दीपावली के तीसरे दिन से सुधरने भी लगी है। शनिवार को लखनऊ का एक्यूआई सुधर कर 233 प्वाइंट पर आ गया है। हालांकि यह अभी भी खराब स्तर पर है, लेकिन पर्यावरण विशेषज्ञों का मानना है कि सुधार का यही क्रम जारी रहा तो अगले दो से तीन दिनों में ही पटाखों से खराब हुई हवा सुधर जाएगी आैर एक्यूआई 200 के नीचे तक आ जाएगा।
आंकड़ों पर गौर किया जाए तो दीपावली से दो दिन पहले से ही पटाखों को शोर शुरू हो जाता है। इससे हवा तत्काल से प्रदूषित होने लगती है। इस बार छोटी दीपावली की शाम आठ बजे तक हवा की गुणवत्ता ठीक थी। दीपावली के दिन लखनऊ का एक्यूआई 192 दर्ज किया गया। यह लगभग सामान्य की स्थिति की कही जाती है।
इस बाबत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का मानना है कि वेदर कंडीशन्स के चलते आमतौर पर जाड़ों में एक्यूआई बढ़ने लगता है। वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी क्षेत्रीय अधिकोरियों की अगुवाई में टीमें गठित की जा चुकी हैं। यह सभी टीमें निर्माण स्थलों के साथ ही वायु प्रदूषण के अन्य रुाोतों की जांच करतीं है। जांच में वायु प्रदूषण करते पाये जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।