एयरटेल इंटरनेट टीवी से बनाइये अपने टीवी को स्मार्ट

0
822

लखनऊ 8 जुलाई 2017: एयरटेल इंटरनेट टीवी के साथ भारत में पहली बार 360 डिग्री होम एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए 500 से अधिक टीवी चैनलों के साथ सर्वोत्तम अनुभव प्राप्त कर सकते है। टीवी पर सर्वश्रेष्ठ आॅनलाइन कंटेट लाकर भारत के पहले एण्ड्राइड पावर्ड हाइब्रिड सेटअप बाॅक्स के साथ एयरटेल टीवी सबसे  आगे है। एयरटेल इंटरनेट टीवी से आपका मौजूदा टीवी पहले से ज्यादा बेहतर तथा स्मार्ट बन जाता है।

Advertisement

आपके टीवी का माॅडल चाहे जो भी हो या उसके स्क्रीन की साइज चाहे जितनी भी क्यों न हो एयरटेल इंटरनेट टीवी उस पर आनलाइन कंटेट प्रदान करता है। आप अपने मौजूदा टीवी पर नेटफ्लिक्स, यू ट्यूब वीडियो, एयरटेल मूवीज, गूगल प्ले तथा गूगल म्युजिक कंटेट लाइब्रेरी का आनंद उठा सकते है।अब आपको स्मार्ट टीवी खरीदने की कोई जरूरत नहीं है। इसके साथ ही आपको मिलता है अपने सैटेलाईट टीवी चैनलों, जोकि आनलाइन नहीं है को किसी भी समय देखने का मौका जिससे आपको  नियमित शो देखने से भी वंचित नहीं होना पडता है।

आपकी तमाम आवश्यकताओं के लिए एक ही उपकरण है ये इंटरनेट टीवी। आपको सैटेलाइट चैनलों, म्युजिक, वीडियोज, गेमिंग या किसी भी अन्य चीज के लिए अन्य किसी उपकरण की जरूरत नहीं है। इन-होम मनोरंजन के अनुभव को पुनःपरिभाषित करने वाला इंटरनेट टीवी दो दुनियाओं – लिनियर टीवी चैनल्स तथा इंटरनेट के सर्वश्रेष्ठ कंटेटस को आपके टीवी को असीमित वीडियोज, गेम्स, म्युजिक, एप्स तथा 500 से ज्यादा सैटेलाइट टीवी चैनल्स के साथ एंटरटेनमेट का पावर हाउस बना देता है। इंटरनेट टीवी बिल्ट-इन क्र्रोमकास्ट के साथ आता है जो आपके टीवी स्क्रीन पर आपके स्मार्टफोन के हजारो एप्स की सामग्री प्रदान करता है।

यह सब एक सरल यूजर इंटरफेस में परिवर्तित किया गया है जो आपको बेतरतीब फैले वायरों के जाल से मुक्ति दिलाकर केवल एक रिमोट और साफ/क्लटर फ्री केबलिंग अथवा वायरों के बदले एक केबल से सारा काम आसान कर देता है।

साथ ही एयरटेल इंटरनेट टीवी 4के (4K) कंटेट रेडी है। यदि आपके पास  (4K)  रेडी टीवी है जिसे 4के कंटेट का इंतजार है तो एयरटेल इंटरनेट यह काम बडी अच्छी तरह कर देगा। यदि आप टीवी देखने का शानदार और अलग अनुभव करना चाहतें हैं तो इसके लिए 4के (4K) कंटेट को इस पर स्ट्रीम करें।

इसमें वाॅइस सर्च के साथ इनोवेटिव रिमोट है। इसमें  भारत का पहला एसटीबी+(STB+) टीवी रिमोट है जो ब्लूटूथ इनेबल्ड है तथा गूगल वाइस सर्च फीचर्स के साथ एकीकृत है। इससे आॅफलाइन और आनलाइन कंटेट को खोजना आसान तथा सरल हो गया है। अब आपको चैनल नम्बर याद रखने की कोई जरूरत नहीं है बस रिमोट में नाम बोलिए और अपने टीवी स्क्रीन पर उसे पाइए। एयरटेल ने एयरटेल इंटरनेट टीवी के लिए खासकर मोबाइल फोन्स के लिए गेमपेड एप्लिकेषन भी लाचं किया है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन को टीवी रिमोट और गेम कंट्रोलर के रूप में इस्तेमाल कर सकते है।

  • 3 महीने के सब्सक्रिप्षन के साथ एयरटेल इंटरनेट टीवी की कीमत केवल रूपए 4999 है तथा 12 महीने के फ्री डीटीएच के साथ इसकी कीमत रूपए 7999 है।
  • मौजूदा एयरटेल डीटीएच यूजर्स 3 माह के फ्री सब्सक्रिप्षन के साथ इसे केवल रूपए 3999 में अपग्रेड कर सकते हैं।
  • जिन एयरटेल ब्राडबैंड ग्राहकों के पास रूपए 999 प्रतिमाह का प्लान है वह इंटरनेट टीवी पर 25 जीबी का अतिरिक्त डेटा का आनंद ले सकते हैं।
  • जिनका रेंटल प्लान रूपए 999 प्रतिमाह से कम है उन्हें 10 जीबी का अतिरिक्त डेटा मिलेगा।
  • फ्री सब्सक्रिप्षन के बाद एयरटेल ब्राडबैंड ग्राहक हर माह इंटरनेट टीवी रिचार्ज पर 10 प्रतिषत कैषबैक का फायदा भी उठा सकते हैं।
Previous articleतो मोबाइल चोरी करना होगा बेकार
Next articleअपर मुख्य चिकित्साधिकारी के घर लाखों की चोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here