लखनऊ, 18 मई 2017: भारती एयरटेल (‘‘एयरटेल‘‘), भारत के सबसे बड़े दूरसंचार सेवा प्रदाता, ने आज नये होम ब्राॅडबैंड प्रस्ताव की घोषणा की। इसे मौजूदा दौर के घरों में हाइ स्पीड डेटा की बढ़ती मांग को पूरा करने और देश में सुपरफास्ट ब्राॅडबैंड के अंगीकरण को अभिप्रेरित करने के लिये तैयार किया गया है। नये प्लांस द्वारा अब समान मासिक रेंटल्स में 100 प्रतिशत तक अधिक हाइ स्पीड डेटा बेनिफिट्स की पेशकश की जाती है।
भारत में इन-होम हाइ स्पीड डेटा की खपत तेजी से बढ़ रही है। इसके प्रमुख कारणों में शामिल हैं-एचडी/4के कंटेंट को स्ट्रीम करना, विभिन्न कनेक्टेड डिवाइसेज जैसे कि स्मार्टफोन्स, टैबलेट, स्मार्ट टीवी, इंटरनेट टीवी साॅल्यूशन और सिक्युरिटी साॅल्यूशन्स इत्यादि से भारी फाइल डाऊनलोड करना। फिक्स्ड ब्राॅडबैंड (वाइ-फाइ) अभी भी हाइ स्पीड डेटा डिलीवरी का पसंदीदा साधन बने हुये हैं, क्योंकि इससे अच्छी स्पीड मिलती है। निकट भविष्य में ये कनेक्टेड एप्लायंसेज और अन्य के साथ घरों के लिये आइओटी प्ले को भी सक्षम बनायेंगे।
उदाहरण के लिये लखनऊ में 749’ रूपये के प्लान द्वारा पहले के 10जीबी के मुकाबले अब 20 जीबी हाइ स्पीड डेटा की पेशकश की जायेगी। वहीं, 1199’ रूपये के प्लान द्वारा अब पहले के 50 जीबी के मुकाबले 80 जीबी के हाइ स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। 1399’ रूपये के प्लान द्वारा पहले के 75 जीबी की तुलना में अब 120 जीबी और 1599’ रूपये के प्लान द्वारा पहले के 100 जीबी के मुकाबले 160 जीबी की पेशकश की जायेगी। इसी तरह हर कीमत के प्लान में अब अधिक डेटा लाभ मिलेगा। साथ ही प्रत्येक शहर में सभी प्लांस पर किसी भी नेटवर्क पर अनमिमिटेड काॅलिंग का फायदा भी ग्राहकों को होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी www.airtel.in/broadband पर उपलब्ध है।
मौजूदा उपभोक्ता वर्तमान बिल साइकिल में खुद ब खुद नये फायदों में अपग्रेड हो जायेंगे, जबकि नये ग्राहक विभिन्न प्लांस में से अपना पसंद का प्लान चुन सकते हैं, जो श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ हाइ स्पीड ब्राॅडबैंड अनुभव द्वारा समर्थित है। ग्राहक अपने डेटा बैलेंस को ‘माइ एयरटेल‘ एप्प (www.airtel.in/myairtelapp) पर चेक कर सकते हैं।
ये अपग्रेडेड प्लांस एयरटेल की पहलों में एक अन्य संकलन है। इनका उदेश्य ऐसे उत्पादों को बनाना है, जो ग्राहकों को अधिक मूल्य प्रदान करते हों। हाल ही में कंपनी ने एयरटेल सरप्राइजेज और माइहोम रिवार्ड्स की पेशकश की है, जो ग्राहकों को फ्री अतिरिक्त डेटा लाभ प्रदान करते हैं।
भारती एयरटेल के विषय में
भारती एयरटेल लिमिटेड एक अग्रणी वैश्विक दूरसंचार कंपनी है, जो संपूर्ण एशिया और अफ्रीका के 17 देशों में कार्यरत है। कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है और ग्राहक संख्या के आधार पर यह दुनिया के 3 शीर्ष मोबाइल सेवा प्रदाताओं में शामिल है। भारत में यह कंपनी 2जी, 3जी एवं 4जी वायरलेस सेवाओं, मोबाइल काॅमर्स, फिक्स्ड लाइन सेवाओं, हाई स्पीड होम ब्राडबैंड, डीटीएच, उपक्रम सेवाओं के अलावा कैरियर्स (संवाहकों) के लिए लम्बी दूरी की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सेवाएँ मुहैया करती है। दुनिया के बाकी देशों में यह 2जी, 3जी और 4जी वायरलेस सेवायें और मोबाइल काॅमर्स प्रदान करती है। मार्च 2017 के अंत में भारती एयरटेल के समस्त परिचालनों में इसकी ग्राहक संख्या 372 मिलियन से अधिक थी। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.airtel.com पर लाॅग आॅन करें।