मालदीव में हॉलिडे एन्जॉय कर रही अक्षरा

0
1471

पॉपुलर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा उर्फ हिना खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की हैं। टीवी सीरियल में सीधी-साधी दिखने वाली अक्षरा असल ज़िंदगी में काफी ग्लैमरस नजर आती हैं। इंस्टाग्राम पर हिना ने अलग-अलग जगहों की ट्रैवल फोटोज पोस्ट की हैं। इन फोटोज में अक्षरा काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। ये फोटोज मालदीव, स्कॉटलैंड और लंदन के हैं।

Advertisement

सवा लाख रुपए रोजाना मेहनताना लेती हैं हिना 

हिना खान स्टार प्लस के सीरियल सपना बाबुल का…बिदाई, चांद छुपा बादल में और मास्टरशेफ इंडिया कुकिंग शो-3 में गेस्ट अपीयरेंस में दिख चुकी हैं। हिना ने 2009 में स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से डेब्यू किया था।

फिलहाल हिना सवा लाख रुपए रोजाना का मेहनताना लेती हैं। हिना ने गुड़गांव के सीसीए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री ली है।

Previous articleरोजगार के द्बार खोलती फार्मा इंडस्ट्री 
Next articleराजधानी में बाल महिला अस्पतालों में जच्चा बच्चा की कोई फ्रिक नही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here