मिट्टी के दिए बांटकर जगाई अलख

0
1386

 

Advertisement

 

NEWS- ऑस्कर योग साईं कृपा केंद्र के तत्वाधान में धनतेरस के दिन कुम्हार भाइयों को प्रोत्साहन के लिए मिट्टी के दियाली का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजक गणेश शंकर पवार ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों को मिट्टी के दियाली देने के साथ ही चीन के बने खिलौने बिजली के सामान और अन्य उपकरण प्रयोग ना करने की अपील की । इस अवसर पर योग गुरु सुमन पवार ने लोगों से कहा मिट्टी के दियाली के साथ ही अब गाय के गोबर से बने दियाली भी प्रयोग किए जा रहे हैं। इससे पर्यावरण संरक्षण भी होगा और लोगों को रोजगार वह मदद भी मिल सकेगी। बृहस्पतिवार को 4:30 बजे से शाम को 6:00 बजे तक संपन्न हुआ कार्यक्रम में श्वेता पवार  ,कौशलेंद्र  ,अतुल अवस्थी  ,दीपक सोनकर  ,विपिन मिश्रा  ,आशीष  ,चंदन शुक्ला  के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का वितरण भी किया गया और लोगों से अपील की गई भीड़ भाड़ ना बढ़ा करके सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करके संक्रमण से बचें। ताकि त्यौहार के बाद भी आप स्वस्थ और सुरक्षित रह सके।

Previous articleकोरोना से दस मौत
Next articleपूर्व चुनाव आयुक्त की बिल्ली गायब, पता लगाने पर 11 हजार इनाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here