– यूनाइटेड इंडिया कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर्स फोरम ने दिया समर्थन
लखनऊ। आलमबाग ईको गार्डेन में अनिश्चितकालीन धरना दे रहे कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) रविवार को बारिश में भीगने के बाद आंदोलन करने के लिए अड़े रहे। कोई रेन कोट पहने खड़ा रहा, तो कोई छाता लेकर धरने पर डटा रहा। कुछ लोगों की तबियत भी बिगड़ गयी, जिनकों अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
्इ्धर यूनाइटेड इंडिया कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर्स फोरम ने यूपी के सीएचओ को समर्थन दिया है। इसके साथ ही फोरम ने अल्टीमेटम दिया है कि यूपी सीएचओ की मांगें तीन दिन में पूरी नहीं हुईं तो देश भर में सीएचओ अस्पतालों में काम करना बंद कर देंगे।
यूपी के सीएचओ 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे हैं। संयुक्त एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश उपाध्याय और सीएचओ एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हिमालय कुमार ने बताया कि अब सीएचओ भूख हड़ताल भी कर सकते हैं। बारिश में उन्हें टेंट भी लगाने की अनुमति नहीं दी गयी है। हिमालय ने बताया कि यूनाइटेड इंडिया कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर्स फोरम ने एक सितंबर को समर्थन पत्र दिया है।
पत्र में विभिन्न राज्यों से जुड़े सीएचओ पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यूपी के सीएचओ की मांगें तीन दिन में शासन प्रशासन द्वारा पूरी नहीं की जाएंगी तो देश भर में काम बंद कर दिया जाएगा।