डायलेसिस यूनिट से लैस हुए यूपी के सभी जिलेः ब्रजेश पाठक

0
520

वर्चुअल माध्यम से डिप्टी सीएम ने बहराइच, औरैया व बदायूं ने भी इन यूनिटों का किया उद्घाटन

Advertisement

लखनऊ। यूपी के सभी जिले अब डायलेसिस यूनिट से लैस हो गए हैं। किडनी के मरीजों को उनके ही जिलों में इलाज मिल सकेगा। गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बहराइच, औरैया और बदायूं में इन यूनिटों का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। एनेक्सी भवन में आहूत बैठक में उन्होंने इन तीनों जिलों के चिकित्साधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद भी किया।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जानकारी दी कि अब प्रदेश के हर जिले में डायलेसिस यूनिट स्थापित हो गई है। यह आप सभी चिकित्सा कार्मिकों की मेहनत का परिणाम है। औरैया के सीएमओ डॉ. सुनील वर्मा, विधायका गुड़िया कठेरिया, बहराइच के सीएमओ डॉ. संजय खत्री, विधायका अनुपमा जैसवाल, बदायूं के सीएमएस डॉ. कप्तान सिंह, विधायक प्रतिनिधि विश्वजीत गुप्ता व एनेक्सी के बैठक कक्ष में वरिष्ठ चिकित्साधिकारियों की उपस्थित में इन यूनिटों का शुभारंभ हुआ।

*कोरोना से घबराएं नहीं, यह सब वैरिएंट*
वर्चुअल बैठक के दौरान कोरोना का मुद्दा भी सामने आया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि कोरोना से घबराने की आवश्यता नहीं है। यह सब वैरिएंट है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड का नया सब वेरिएंट पूरी तरह से काबू में है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से तैयार है। गाइडलाइंस के अनुसार कार्य चल रहा है। प्रदेश में व्यापक स्तर पर टेस्ट कराए जा रहे हैं। पॉजिटिव मरीजों की संख्या ना के बराबर है।

Previous articleलोहिया संस्थान: थैलेसीमिया मरीजों को अब और सेफ ब्लड मिलेगा
Next articleलोहिया संस्थान का पहला दीक्षांत समारोह आज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here