सभी डॉक्टरों को प्रमाण पत्रों की करानी होगी जांच

0
717

लखनऊ। गोमती नगर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान प्रशासन ने शासन के निर्देश के बाद डॉक्टरों के प्रमाण पत्र की जांच की तारीख 31 जुलाई तय कर दी है। उधर केजीएमयू में प्रमाण पत्रों की जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डॉक्टरों को स्वयम हस्ताक्षर किये प्रमाण पत्र जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। बताते चलें पिछले दिनों बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी करने का मामले का खुलासा होने के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से सभी संस्थानों को संकाय सदस्यों की जांच कराने का निर्देश दिया गया था।

Advertisement

इसके तहत लोहिया संस्थान प्रशासन ने 29 से 31 जुलाई के बीच अलग-अलग विभागों के संकाय सदस्यों के प्रमाणपत्रों की जांच की तिथि तय कर दी है। इस कार्य में कहीं गड़बड़ी ना हो इसके लिए कमेटी भी गठित कर दी गई है। संकाय सदस्य सुबह 10 से एक बजे के बीच कमेटी के सामने अपने प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे, ताकि उनका वेरिफिकेशन किया जा सके। इसी प्रकार केजीएमयू प्रशासन ने भी प्रमाण पत्र जांच की तैयारी शुरू कर दी है। यहां भी सभी संकाय सदस्यों को स्व हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र जमा करने के लिए कहा गया है। वरिष्ठ डॉक्टरों ने अपने प्रमाण पत्रों दी गई निर्धारित तारीख में जांच कराने लेने होंगे।

Previous articleकिडनी और हाई ब्लड प्रेशर के साथ कोरोना संक्रमित मरीज की मौत
Next articleखाने में कीड़े की शिकायत पर 3 दिन बाद कार्यवाही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here