आल इंडिया कॉस्मेटोलॉजिस्ट एंड ब्यूटिशियन एसोसिएशन का स्वास्थ्य एवं सौन्दर्य पर एक दिवसीय १५ वां वार्षिकोत्सव होटल रेनिसा लखनऊ में दिनांक २९ जनवरी २०१७ को संपन्न हुआ। जिसमें प्रो. राकेश कपूर, निदेशक , संजय गाँधी आयुर्विज्ञान संसथान , लखनऊ मुख्य अतिथि एवं दिल्ली से आयी हुई श्रीमती ब्लॉसम कोचर, सुगंध विशेषज्ञ विशिष्ट अतिथि ने समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित करके एवं स्मारिका विमोचन के साथ किया।
इस वार्षिकोत्सव में पूर्ववत चिकित्सकों एवं सौंदर्य विशेषज्ञों का सम्मलेन ज्ञान वर्धन एवं प्रशिक्षण हेतु किया गया। कॉस्मेटिक सर्जरी के तहत लिप रिवीजन पर प्रो. ए के सिंह ततः बालों के प्रत्यारोपण संबंधी व्याख्यान डॉ. वैभव खन्ना, प्लास्टिक सर्जन के द्वारा दिया गया।
शल्य चिकित्सिका डॉ. रमा श्रीवास्तव ने दैनिक जीवन में स्वस्थ एवं सौन्दर्य की महत्ता एवं कॉस्मेटिक सर्जरी की आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला।
ब्लॉसम कोचर ने बताया कि ऐरोमा थेरैपी का कांसेप्ट है स्मैल करना। एरोमा आपकी ग्लैंड्स से लेकर बॉडी को फायदा पहुंचाती है। खूबसूरती समग्र होती है, जब तक आप मन से और शरीर से स्वस्थ्य नहीं होंगे तब तक आपकी त्वचा भी खूबसूरत नहीं दिखेगी।
विशेषज्ञ ब्लॉसम कोचर ने और भी कई बातें कही जैसे की –
- ऐरोमा थेरैपी में मेंटली फिट रखने के साथ साथ खूबसूरती के भी कई राज़ हैं ।
- कुछ एसेंशियल ऑयल्स की स्मेल से डिप्रेशन की प्रॉब्लम ख़त्म होती है।
- ऐरोमा थेरैपी के जरिये सामान्य दाग धब्बों के अलावा जले हुए दाग धब्बों को भी दूर किया जाता है। इसके लिए लेवेंडर ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए।
Awesome! Its actually remarkable piece of writing, I have got much clear idea regarding from this piece of writing.