इलाहाबाद अब प्रयागराज कहा जाएगा

0
738

लखनऊ। आखिरकार कु ंभ से पहले प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किये जाने के प्रस्ताव को अनुमति दे दी है। इलाहाबाद का नाम बदलकर ऐतिहासिक प्रयागराज किये जाने की संतों और अन्य लोगों की मांग एक अरसे से लंबित थी।

Advertisement

श्री योगी ने पिछले शनिवार को संतों की बहुप्रतीक्षित मांग पर इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किये जाने की घोषणा की थी। इस नाम पर मंगलवार को मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी। चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज करने संबंधी प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है जिसके बाद इलाहाबाद को अब प्रयागराज के नाम से जाना जायेगा। नये नाम से संबंधित औपचारिकताओं को जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।
गौरतलब है कि हाल ही में इलाहाबाद में हुयी कुंभ मार्गदर्शक मंडल की बैठक में भी यह मुद्दा आया था। इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किये जाने की मांग अरसे से चल रही है। राज्यपाल राम नाईक ने भी इसके नाम बदलने पर सहमति जताई थी। सोमवार को ही सरकार ने यह प्रस्ताव तैयार कर लिया था।

श्री सिंह ने कहा इलाहाबाद का नाम बदलकर ऐतिहासिक प्रयागराज किये जाने की संतों और अन्य लोगों की मांग एक अरसे से लंबित थी। कुंभ मेला से पहले सरकार ने इस मांग को स्वीकार कर लिया है। रेलवे और अन्य विभागों के दस्तावेजों में इलाहाबाद की जगह प्रयागराज लिखा जायेगा। श्री सिंह ने नाम परिवर्तन को लेकर कुछ समय पहले राज्यपाल रामनाईक को खत भी लिखा था। उन्होने इस संबंध में विपक्ष के विरोध को बेतुका करार दिया। मंाी ने कहा कि कि विपक्ष इस मामले में सिर्फ राजनीति कर रहा है जबकि सरकार ने धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस शहर को संतों की मांग पर उसका पुराना नाम दिया है।

श्री योगी की अध्यक्षता में लोक भवन में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक में कुल 12 प्रस्तावों को मंजूरी मिली। जिसमें नयी खांडसारी नीति और इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किए जाने के प्रस्ताव की मंजूरी शामिल है। इसके अलावा सात मेडिकल कॉलेजों के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा ललितपुर में पाली तहसील के 23 गांव को सदर तहसील में शामिल किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन को भी सरकार ने मंजूरी दी और नंद बाबा प्रोत्साहन पुरस्कार अवार्ड शुरू किया है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleहाउसफुल 4 में काम करेंगे अनिल कपूर
Next articleसुरक्षा घेरा तोड़ कर चूमने का प्रयास…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here