अंबेडकरनगर जिला अस्पताल के सीएमएस की कोरोना से मौत

0
822

लखनऊ। अंबेडकरनगर में महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संत प्रकाश गौतम जिंदगी की जंग हार गए। कोरोना संक्रमण से होने के बाद पीजीआई में इलाज करा रहे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की मंगलवार के दोपहर में निधन हो गया। वे करीब 58 वर्ष के थे। स्वास्थ्य विभाग में प्रथम श्रेणी के प्रशासनिक अधिकारी की प्रदेश में पहली मौत हुई है। अब तक कोरोना ने चिकित्सक तक की ही जान ली थी।

Advertisement

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संत प्रकाश गौतम की बीते तीन जून की रात में तबीयत खराब हुई थी। उन्हें जिला चिकित्सालय में ही भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर चार जनवरी के भोर में लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज हो रहा था। पांच जून को उनमें कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। बीते दो दिन से वे वेंटीलेटर पर रखे गए थे। बीते सोमवार को उनके हालत में सुधार भी हुआ था लेकिन बुधवार के दोपहर में उनकी मौत हो गई। बीते चार जून को जिला चिकित्सालय से रेफर किए जाने के दौरान ही सीएमएस का शुगर लेवल हाई हो गया था और एक्सरे रिपोर्ट में भी कोरोना के लक्षण मिले थे।

फार्मासिस्ट की हालत बिगड़ी, पीजीआई रेफर

अंबेडकरनगर जिला अस्पताल का संकट काल चल रहा है। सीएमएस की जहां मौत हो गई है, वहीं चार स्टॉफ संक्रमित है और कोरोना से जंग लड़ रहा हैं। इस बीच जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट विनय प्रकाश त्रिपाठी की भी हालत बिगड़ गई है। सांस लेने में दिक्कत है। उन्हें पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

Previous articleऐशबाग में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, शहर में 11 नये मरीज
Next articleप्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण: सीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here