लखनऊ। पीजीआई में अम्बेडकर नगर जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की कोरोना से मौत के बाद अब फार्मासिस्ट विनय प्रकाश कोरोना से जंग लड़ रहे है। यही उनका परिवार भी सिविल अस्पताल में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहा है।
जिला अस्पताल में सीएमएस की मौत के बाद उनके सम्पर्क में रहे लोगों क्वारेंटाइन कर दिया। इस बीच फार्मासिस्ट विनय प्रकाश की तबियत बिगड़ने लगी। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी।विनय प्रकाश को तत्काल पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया। यहां पर उनका इलाज शुरू कर दिया गया। मंगलवार को हालत काफी बिगड़ी थी, बुधवार को हालत में कुछ सुधार हो गया।
इस बीच उनके परिवार की जांच की गयी तो कोरोना संक्रमित पत्नी व दोनों बच्चे निकले। इन सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्नी व एक बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होने पर इलाज किया गया है। एक बच्चे की हालत स्थिर बनी हुई है।