अमरीका में गूंजा यूपी-100 का डंका

0
770

लखनऊ। प्रदेश की आधुनिकतम इमरजेंसी सेवा प्रणाली यूपी-100 का डंका अमेरिका में भी बजने लगा है।
अमेरिका के लास बेगास में उत्तर प्रदेश पुलिस की इस प्रणाली को प्रतिष्ठित आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सूबे के पुलिस महानिदेशालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार लास बेगास में यह सम्मान हेक्सागान सेप्टी एवं इन्फ्रास्ट्रश्रर के वार्षिक सम्मेलन में यूपी-100 को प्रदेश की जनता को आपातकालीन पुलिस सहायता देने के लिए दिया गया है।

Advertisement

यूपी-100 परियोजना की परामर्शदााी फर्म अर्नेस्ट एण्ड यंग के प्रतिनिधियों द्वारा यह अवार्ड ग्रहण किया गया। इस अवसर पर कम्पनी के अध्यक्ष स्टीवन कास्ट ने कहा कि यूपी पुलिस की यह सेवा वैश्विक स्तर पर पुलिस के लिए एक आदर्श है।

इससे जुडकर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं –

उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ बेयर्नवर्क (जर्मनी) बेल (कनाडा) और यूएस मरीन काप्र्स सिस्टम्स कमांड जैसी विश्व की अग्रणी कंपनियां इस अवार्ड में शामिल रही। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में यह परियोजना शामिल थी। उन्होंने इसे व्यक्तिगत रुचि लेकर शुरु करवाया था।

Previous articleस्वास्थ्य विभाग को छापे में यहां यह मिला….
Next articleप्रदेश के अस्पतालों में गहराया दवाओं का संकट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here