अमेरिका में खसरा का प्रकोप

0
1039

न्यूज। अमेरिका में वर्ष 2019 में अभी तक खसरे के रिकॉर्ड 695 मामले सामने आए हैं। देश को वर्ष 2000 में खसरा मुक्त घोषित किए जाने के बाद पहली बार इसके इतने अधिक मामले सामने आए हैं। लगातार बढ़ रहे केस के बाद वहां के स्वास्थ्य अधिकारी चितिंत हो गये है। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने बुधवार को एक बयान में कहा कि वर्ष 2019 में इतने मामले दर्ज किए जाने का प्रमुख कारण यह है कि वर्ष 2018 के अंत में वॉशिंगटन आैर न्यूयॉर्क में इसका काफी प्रकोप देखने को मिला था।

Advertisement

खसरे के समाप्त होने के बाद इसके मामले फिर से सामने आने का एक बड़ा कारण विकसित देशों में इसके टीकाकरण के विरोध में मुहिम तेज होना माना जा रहा है। इस मुहिम को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक बड़ा वैश्विक स्वास्थ्य खतरा घोषित किया है। स्वास्थ्य एवं जन सेवा सचिव एलेक्स अजार ने आंकड़े की पुष्टि करते हुए एक बयान में कहा, ” खसरे के टीके पर सबसे अधिक चिकित्सीय अध्ययन किया गया है आैर हम इसके सुरक्षित होने को लेकर सुनिश्चित हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleतेज धूप में गंभीर मरीज की बिगड़ी हालत, तीमारदारों ने काटा हंगामा
Next article5 वर्ष से छोटे बच्चों को इलेक्ट्रानिक स्क्रीन रोज एक घंटे से ज्यादा नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here