लखनऊ। अमेरिका से राजधानी पहुंचे यात्री में कोरोना संक्रमण पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल यात्री के परिजनों व उनके संपर्क में आने वालों की आरटीपीसी आर जांच के लिए सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिये गये है। इसके साथ ही यात्री का सैम्पल लेकर जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट के लिए केजीएमयू भेज दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पहली सितंबर को अमेरिका से हवाई मार्ग से एक पुरुष दिल्ली एयरपोर्ट पहंुचा। इसके बाद यह यात्री सड़क मार्ग से लखनऊ में अपने आवास आलमबाग पहुंचा। बताया जाता है कि घर पहुंचने के बाद यहां इस यात्री को बुखार, सर्दी-जुकाम का होने का अहसास होने लगा। परिजनों के कहने पर यात्री ने जांच करायी, तो उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गयी। इसके बाद कोविड कमांड सेंटर से मरीज कोरोना की जानकारी ली गयी तो अमेरिका यात्रा क ी जानकारी मिली। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के होश उड़ गये।
स्वास्थ्य विभाग की टीम आनन-फानन में यात्री के आलमबाग स्थित अावास पर पहुंची आैर उसके सम्पर्क में आने वाले तीन सदस्यों की जांच करायी। फि लहाल सभी की एंटीजेन व आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। इसके बाद मरीज के संपर्क में आने वालों की भी जांच करायी गयी है। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने जिस विमान से यात्री दिल्ली आया था, उसे कोरोना संक्रमित होने की सूचना भेज दी है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह का कहना है कि 15 दिन बाद मरीज के संपर्क में आने वालों की दोबारा फिर जांच होगी। इस दौरान बीच में सभी सम्पर्क में आने वाले लोगों नजर रखी जाएगी। अगर किसी को कोई तकलीफ होगी तो भी जांच कराई जाएगी। जीन सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने में कम से कम 15 दिन का वक्त लगेगा।
……………….