अमूल प्लांट पर छापा, नमूने जांच के लिए भेजे गए

0
732

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। चक गंजरिया स्थित अमूल मिल्क के प्लांट पर लखनऊ प्रशासन की अचानक छापेमारी की गयी। छापेमारी टीम में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

छापेमारी के दौरान दूध व दुग्ध उत्पादों के 9 नमूने संग्रहीत किये गए है। जिन की उच्च स्तरीय लैब में जांच कराई जाएगी।
औषधि प्रशासन लखनऊ की टीम द्वारा चकगजरिया स्थित अमूल मिल्क के प्लांट पर छापेमारी कार्यवाही की गयी।

यहां पर अमूल फुल क्रीम मिल्क,अमूल टोंड मिल्क,अमूल फ्लेवर्ड मिल्क,अमूल पनीर,अमूल बटर,आइसक्रीम वनीला ,आइसक्रीम स्ट्रावेरी,आइसक्रीम बादाम व अमूल दही के लिए गए नमूने एकत्र किए गए हैं।
नमूनों को विश्लेशण के लिए प्रयोगशाला भेज गया।

बताया जाता है कि जाँच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाई की जाएगी।

आयुक्त खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन के आदेश व जिलाधिकारी  के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन लखनऊ की टीम द्वारा चकगजरिया में की छापेमार कार्यवाई की गयी।

Previous articleखर्राटा आ रहे है,हो सकती है यह बीमारी
Next articleगणेश वंदना सहित डांडिया की धूम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here