और फिर से 6 कोरोना से मौत

0
702

लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को छह लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। आंकड़ों के अनुसार राजधानी में मरने वालों की संख्या 138 पहुंच गई है।
केजीएमयू के कोरोना वार्ड में मोहान रोड स्थित बुद्धेश्वर कॉलोनी निवासी 68 वर्षीय पुरूष को एक अगस्त को एक अगस्त को भर्ती कराया गया था।

Advertisement

डॉक्टरों के अनुसार मरीज की रेस्पिरेट्री फैलियर की वजह से शुक्रवार को मौत हो गई। इसी प्रकार लखनऊ स्थित शिव कॉलोनी निवासी 40 वर्ष को भी एक अगस्त की शाम भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार इलाज के दौरान इस मरीज के फेफड़ों की झिल्ली में पानी भर गया था और मरीज के टीवी की बीमारी भी थी। बृहस्पतिवार को देर शाम मरीज की मौत हो गई। लखनऊ के मोती नगर निवासी 73 वर्षीय पुरुष की आज मौत हो गई। कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीज मल्टीपल ऑर्गन डायसफंक्शन की चपेट में आ गया था , जो कि इसकी मौत का कारण बना । वही रहीमपुर निवासी 55 वर्षीय महिला की मौत आज कोरोना वार्ड में हो गई। मरीज को कोरोना संक्रमण के कारण स्वसन तंत्र ने काम करना बंद कर दिया था। इसी प्रकार इंटीग्रल इंस्टिट्यूट में भर्ती 22 साल की महिला की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। महिला निमोनिया से पीड़ित थी। महिला मरीज के फेफड़े में संक्रमण बढ़ने की वजह से मौत हो गई है। इसी तरह एक अन्य मरीज की भी मौत हुई है।

Previous articleपीजीआई जैसी नकली कोरोना रिपोर्ट कम शुल्क में दी जा रही थी मरीजों को
Next articleबीमारी फैली तब सक्रिय हुआ नकली रिपोर्ट देने का गैंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here