लखनऊ । एक सितम्बर से एनेस्थिसिया पर राष्ट्रीय कांफ्रेंस के मद्देनजर गुरुवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मदललाल ब्राह्म भट्ट ने वेबसाइट का लोकार्पर किया। इस मौके पर कांफ्रेंस के आर्गनाइजिंग चेयरपर्सन प्रो. जीपी सिंह सहित अन्य एनेस्थिसिया विभाग के चिकित्सक उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम की वेबसाईट का विवरण निम्न है। 9वीं सेंट्रल जोन और 39 वीं यूपी स्टेट राष्ट्रीय कांफ्रेंस निस्चेतना विभाग की वार्षिक संगोष्ठी का आयोजन एक से तीन सितम्बर तक चिकित्सा विश्वविद्यालय के साइंटिफिक कंवेंशन सेण्टर में आयोजित किया जायेगा।
यह संगोष्ठी सेण्ट्रल जोन और यूपी स्टेट एवं इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थिसिया के सहयोग से आयोजित हो रही है। संगोष्ठी में सेंट्रल जोन में आने वाले चार राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड एवं छत्तीस गढ़ के एनेस्थिसिया विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इस संगोष्ठी में एनेस्थिसिया के आधुनिक तकनीकों, मरीजों को चिकित्सा और आकस्मिक चिकित्सा पर चर्चा की जाएगी।