लखनऊ। हजरतगंज में स्थित एनेक्सी भवन के पास एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। शव देख एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। इसकी जांच की जा रही है।
Advertisement
हुसैनगंज के नई बस्ती निवासी लियाकत अली शनिवार सुबह एनेक्सी की तरफ जा रहे थे। तभी उन्होंने एक 35 वर्षीय युवक का शव सड़क किनारे पड़ा देखा। युवक के मुंह से खून निकल रहा था। साथ ही उसके शरीर में चोट के निशान थे। यह देख लियाकत ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक लाइनदार शर्ट, स्वेटर और पैन्ट पहने हुए था। पुलिस का कहना है कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।