लखनऊ । अभिनेता अनिल कपूर और मनीष पॉल राजधानी लखनऊ पहुँचे। इसके बाद बड़ा इमामबाड़ा के पास रूमी दरवाजा देखने पहुंचे। यहां दोनों ने अपने अंदाज में फोटो खिंचवाई। अभिनेता अनिल कपूर ने कहा लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतें बहुत खूबसूरत है। इसके अलावा उन्होंने राजधानी के कुछ खास अवधी व्यंजनों का भी स्वाद भी चखा। अपने प्रिय अभिनेता अनिल कपूर को देखा पुराने लखनऊ में भीड़ उमड़ पड़ी।
फिल्म और अपने करियर को लेकर अनिल कपूर ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अपने करियर में अपने साथ काम करने वाले लोगों और कास्ट को हमेशा ही सबसे ऊपर रखा है। इस बात को भी हमेशा ध्यान में रखा है कि अपना किरदार वह पूरी तरह से निभा सके और लोगों तक अपनी बात पहुंचा सके।
उन्होंने कहा कि हर फिल्म को उन्होंने अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की है और इसमें सफल भी हुए हैं। दर्शकों का फिल्म को पसंद किया जाना ‘सोने पर सुहागा’ है, और यह फैंस का प्यार और सभी लोगों का विश्वास ही है कि हम इसमें खरे उतर सके हैं। अच्छी फिल्म बनाना बेशक हमारा काम है, लेकिन इसे कामियाब बनाना जनता के हाथों में होता है।
फिल्म को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए मनीष पॉल ने कहा, “मेरा सौभाग्य ही है कि मुझे अनिल कपूर और नीतू सिंह जैसे दिग्गजों के साथ काम करने का मौका मिला। यह वास्तव में हम पर उनका आशीर्वाद ही है कि हमने इतना अच्छा काम किया। सेट का माहौल भी परिवार की तरह ही होता था, दोनों ने हमें कभी यह महसूस नहीं होने दिया कि हम सेट पर हैं या उनके जूनियर्स हैं। यही परिवार का माहौल परदे पर भी दिखाई दिया है, जिसे सब पसंद कर रहे हैं।