एंटीबायोटिक का अतिप्रयोग व दुरुपयोग सेहत के लिए है खतरनाक – सुनील यादव

0
2220
जरा सोचिए किसी को हल्की सी भी बीमारी में कोई दवा नही काम रही तो कितनी चिंता की बात होगी !!!
चिंता जायज है, आज भारत मे कोई एंटीबायोटिक पालिसी या प्रोटोकॉल स्पष्ट रूप से लागू नही है, अस्पतालों में बढ़ती भीड़ और कम संसाधन , जागरूकता की कमी के कारण एंटीबायोटिक्स का दुरुपयोग आम हो गया है, जिससे एंटीबायोटिक का प्रतिरोध पनप रहा है जो भविष्य के लिए घातक सिद्ध हो सकता है , एंटीबायोटिक्स जागरूकता सप्ताह पूरे देश मे नवम्बर माह में मनाया जाता है, इस वर्ष 18 नवम्बर से 24 नवम्बर तक यह सप्ताह मनाया जा रहा है । जिसमें चिकित्सक और फार्मेसिस्ट विशेषज्ञों द्वारा आम जनता को एंटीबायोटिक औषधियों के सही प्रयोग की सलाह दी जाती है ।
यह जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल के चीफ फार्मेसिस्ट, उत्तर प्रदेश फार्मेसी कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि देश मे आधे से अधिक आवादी के लोग मानव  चिकित्सा या पशु चिकित्सा के लिए सुरक्षित और योग्य लोगो से नही मिलते । ग्रामीण क्षेत्रो में अप्रशिक्षित लोगों द्वारा चिकित्सा व्यवसाय खुले तौर पर जारी है ऐसे में एंटीबायोटिक के सही प्रयोग की बात सोचना बेमानी है ।
वास्तविकता तो ये है कि गांवों में किराने की दुकान पर भी बुखार की दवा मिलती है । इन औषधियों के दुरुपयोग का प्रमुख कारण स्वचिकित्सा है । मरीज खुद से अपना इलाज बिना उचित सलाह के करने लगता है जो अत्यंत घातक है ।
वहीं प्रदेश में फार्मेसी व्यवस्था उचित प्रतिनिधित्व नही पा रही है , कम संसाधन के कारण मेडिकल स्टोरों का उचित पर्यवेक्षण भी संभव नही है । चिकित्सालयों में मरीज अपने पुराने पर्चे नही लाते जिससे अक्सर पहले से चल रही दवाओं की जानकारी चिकित्सक और फार्मेसिस्ट को नही हो पाती जो अत्यंत घातक है ।
अप्रशिक्षित लोगो द्वारा की जा रही चिकित्सा में अक्सर बिना आवश्यकता के एंटीबायोटिक के प्रयोग किया जाता है, जिससे जब एंटीबायोटिक की वास्तव में आवश्यकता होती है उस समय उस औषधि का प्रतिरोध पैदा हो चुका होता है ।
श्री यादव ने इस अवसर पर मरीजो को सलाह दी कि स्वचिकित्सा से हमेशा बचें और योग्य चिकित्सक से ही उपचार लें । साथ ही अपने फार्मेसिस्ट से ही औषधियां लें और आवश्यकता पड़ने पर ही एंटीबायोटिक्स लें । चिकित्सक के पास जाते समय पुराने पर्चे साथ रखें ।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.
Previous articleविश्व दिव्यांग दिवस पर प्रदेश को सर्वोत्तम राज्य का राष्ट्रीय पुरस्कार
Next articleपुरुषों की अब है बारी, परिवार नियोजन में भागीदारी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here