अंतिम दिन जगन्नाथ मंदिर पहुंचे राहुल

0
937

डेस्क। गुजरात में चुनाव प्रचार में मंदिरों का दर्शन करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रचार अभियान के अंतिम दिन यहां प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया। गुजरात में 26 से अधिक मंदिरों का दौरा कर चुके श्री गांधी मंगलवार को जगन्नाथ मंदिर में पहुंचे और पूजा अर्चना की। इसके प्रमुख पुजारी महंत दिलीप दास जी ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया। अपनी वार्षिक रथयात्रा के लिए मशहूर इस मंदिर में श्री गांधी ने आरती में भी भाग लिया। उन्होने इसके साथ ही चुनाव के दौरान राज्य के 27 प्रमुख मंदिरों का दौरा किया जिसमें सोमनाथ का उनका विवादित दौरा भी शामिल था। वह अक्षरधाम, खोडलधाम, शामलाजी, डाकोर के रणछोड़राय जी मंदिर, चोटिला के चामुंडामाता मंदिर, बहुचर माता मंदिर आदि में जा चुके हैं।

Advertisement

आश्चर्यजनक बात यह है कि मंगलवार चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अंबाजी मंदिर में दर्शन कर रहे हैं। श्री गांधी पहले ही इस मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। भाजपा ने श्री गांधी के मंदिर दौरों को भी चुनावी मुद्दा बनाया था। इसे कुछ विश्लेषकोें ने भाजपा के’हिन्दुत्व”का सामना करने के लिए कांग्रेस का’साफ्ट हिन्दुत्व”यानी नरम हिन्दुत्व वाला कदम करार दिया है। राज्य में 14 दिसंबर को 93 सीटों पर होने वाले दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव लिए मंगलवार शाम प्रचार समाप्त हो जायेगा।

Previous articleपहला सेक्टर स्टेम सेल बैक…..
Next articleजाह्वी के डेब्यू करने से खुश हैं श्रीदेवी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here