आगामी 19 फरवरी, 2017 को जनपद की नौ विधान सभा हेतु होने वाली मतदान प्रक्रिया निर्बाध, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पीठासीन अधिकारियों/मतदान अधिकारी प्रथम/द्वितीय का प्रशिक्षण सी0एम0एस0 गोमतीनगर विस्तार में आयोजित प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी श्री जी0एस0 प्रियदर्शी ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 में पीठासीन/मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 95 कर्मियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
प्रभारी प्रशिक्षण एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री वीरेन्द्र पाण्डेय ने इस आशय की जानकारी आज यहाॅं दी। उन्होंने बताया कि आज 930 पीठासीन अधिकारियों, 930 मतदान अधिकारी प्रथम, 930 मतदान अधिकारी द्वितीय, 930 मतदान अधिकारी तृतीयतथा वी0वी0पैट के 426 को प्रथम व द्वितीय पाली में प्रशिक्षण के लिए सी0एम0एस0 स्कूल गोमतीनगर विस्तार में बुलाया गया था, इनमें से 21 पीठासीन अधिकारी, 20 मतदान अधिकारी प्रथम, 22 मतदान अधिकारी द्वितीय, 14 मतदान अधिकारी तृतीय तथा वी0वी0पैट के 18 अधिकारी उपस्थित नही हुए । जिनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।