एओआई डेंटल वर्कशॉप :Kgmu के डॉ. कमलेश्वर सिंह & चंद्रा डेंटल कॉलेज के उपप्राचार्य डॉ. अरविंद को उत्कृष्टता पुरस्कार

0
196

लखनऊ। राजधानी में रविवार को एकेडमी ऑफ ओरल इंप्लांटोलॉजी (एओआई) का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न हुआ, जिसमें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. कमलेश्वर सिंह और चंद्रा डेंटल कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. अरविंद सिंह को उत्कृष्टता पुरस्कार मिला। चंद्रा डेंटल कॉलेज के प्रोस्थोडॉन्टिक विभाग ने पीजी पेपर प्रेजेंटेशन में प्रथम पुरस्कार जीता डॉ. निवेदिता राय को, दूसरा पुरस्कार डॉ शीरीन फरहीन और डॉ. रोहित गोयल को दूसरा पुरस्कार मिला। पोस्टर प्रेजेंटेशन में डॉ. वुनुश्री गुप्ता को दूसरा पुरस्कार मिला।

Advertisement

प्रदीप कुमार पांडेय को फेलोशिप पुरस्कार मिला। डॉ. कमलेश्वर सिंह और डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि अब नई तकनीक से कमजोर जबड़ों में भी प्रत्यारोपण कर दांत लगाए जा सकते हैं।

आयोजक सचिव डा.एम शाहीक ने बताया कि तीन दिनों के दौरान कांग्रेस में मौखिक प्रत्यारोपण विज्ञान में नवीनतम प्रगति और व्यावहारिक मुख्य भाषण, प्रस्तुतियाँ, कार्यशालाएँ और पैनल चर्चाएँ रही है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वक्ता प्रतिभागियों के साथ अत्याधुनिक अनुसंधान, नवीन तकनीकों और नैदानिक विशेषज्ञता को साझा करेंगे, जो सीखने और नेटवर्किंग के लिए सहायक होगे। केजीएमयू के वरिष्ठ डा.कमलेश्वर सिंह, प्रो. अमृत टंडन, डॉ. शाहनवाज खान, डॉ. विजय विश्वकर्मा, प्रो. सुबोध नात,ू चंद्रा डेंटल कालेज के वाइस प्रेसिंपल डा. अरविंद सिंह, डा. आंनद वर्मा, डा. सचिता वर्मा आदि शामिल थे।

Previous articleUP Police Exam: तीन दिनों में 19 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
Next articlekgmu: 16 वर्ष बाद इतने कर्मचारियों को मिली प्रोन्नति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here