लखनऊ। अमौसी एयरपोर्ट पर अफ्रीकी महिला को पिछले शनिवार ड्रग तस्करी के आरोप में पकड़ा गया था। महिला के पेट में ड्रग्स से भरे 34 कैप्सूल होने के शक पर उसे राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने हिरासत में लिया था। पूछताछ में आरोपी महिला अनीता नाबाफू वामुकूता ने कैम्सूल निगलने की बात स्वीकार किया था। इसके बाद किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में सर्जरी कर महिला के पेट से कैम्सूल निकाल दिये। बताया जाता है कि कैप्सूल से लगभग 500 ग्राम मेथाक्वालोन मिला है, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये बताया जाती है।
बताते चले कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने गोपनीय जानकारी के आधार पर दुबई से फ्लाइट संख्या एफजेड 443 की जांच की।
जांच में लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरी अफ्रीकी महिला के पेट में ड्रग होने की जानकारी मिली। एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों के सहयोग से महिला से पूछताछ की गयी, तो उसने स्वीकार किया कि उसने मादक पदार्थ कैप्सूल के रूप में निगल रखा है। डीआरआई के अधिकारी महिला को जांच के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां महिला के पेट का एक्स-रे और स्कैनिंग की गयी, तो पेट में कैप्सूल होने की जानकारी मिली। महिला को इलाज और सर्जरी के लिए केजीएमयू रेफर किया गया।
पांच 5 से आठ अप्रैल के बीच अलग -अलग चरणों में महिला की सर्जरी की गयी, तो जिसमें 34 कैप्सूल निकाले गये इन कैप्सलू में सफेद रंग का पाउडर की जांच हुई ,तो पता चला कि वह मेथाक्वालोन ड्रग है। महिला के पेट से 500 ग्राम मेथाक्वालोन मिला। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 25 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। सभी कैप्सूल बरामद हो गयी।