लखनऊ। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में प्राईवेट अस्पताल में तैनात विशेषज्ञ डॉक्टर भी मरीज मौजूद रहेंगे आैर मरीजो को परामर्श देंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्राईवेट अस्पताल संचालकों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है।
उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि इस बार रविवार को होने वाले मेले में अधिक से अधिक संख्या में निजी डॉक्टर भी मौजूद रहे, जिससे मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य परामर्श देकर बेहतर इलाज के लिए जागरूक किया जा सके।
बताते चले कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला जनवरी में शुरू हुआ था। बीते रविवार को चौथा मेला लग चुका है। मेले के बीच में ही मंत्री ने इसमें निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम के डॉक्टरों के शामिल होने की चर्चा की थी।
इसके बाद सीएमओ कार्यालय तुरंत हरकत में आ गया आैर इस संबंध में शहर के प्रमुख अस्पतालों, नर्सिंग होम संचालकों को पत्राचार कर मेले में निजी डॉक्टर व स्टाफ भेजने को कहा गया है। यही नहीं वह अपनी ओर से मरीजों के लिए दवाएं व अन्य चिकित्सा सुविधा आदि का भी सहयोग कर सकते हैं। बीते रविवार को कुछ निजी अस्पताल संचालकों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर लगाकर मरीजों की जांच, इलाज किया था। सीएमओ ने इस बार रविवार को लगने वाले आरोग्य मेले में सभी 83 पीएचसी पर निजी अस्पताल के स्टाफ के मौजूद रहने की उम्मीद की है। सीएमओ डा. नरेद्र अग्रवाल का कहना है कि निजी अस्पताल व नर्सिंग होम संचालकों को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में डॉक्टर व स्टाफ आदि भेजने को कहा गया है। साथ ही दवा व अन्य जांच संबंधी सहयोग की भी अपेक्षा की गई है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.