न्यूज । पंचकुला, ताऊ देवीलाल स्टेडियम में #Tuffman द्वारा चंडीगढ़ स्टेडियम रन का आयोजन किया अल्ट्रा रन प्रतियोगिता में अरुण पाठशाला टीम की ओर से कई प्रतिभागियों द्वारा अलग-अलग कैटेगरी में प्रतिभा किया गया जिसमें से ..
24 घंटे की रन में श्रीमती मनिका ने अपने पहले प्रयास में 129 किलोमीटर की रन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया ..
अंजलि चौरसिया असिस्टेंट कमिश्नर, राज्य कर लखनऊ महोदया ने ट्रैक पर अपनी जबरदस्त वापसी करते हुए12 घंटे में 94.5 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की दौड़ पूरी की और पुरुष और महिलाओं में तृतीय स्थान तथा महिलाओं में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा राज्य कर विभाग और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया।
पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत अमित सिंह ने 100 किलोमीटर की प्रतियोगिता 13 घंटे 58 मिनट में पूरी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और पुलिस विभाग का नाम रोशन किया ।
इसके साथ-साथ मनोहर निषाद ने 6 घंटे में 80 किलोमीटर दौड़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही अभी तक की tuffman द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में 6 घंटे में यह सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड था।
रजनीश ने 100 किलोमीटर की रन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
शेखर चौरसिया द्वारा 100 किलोमीटर की दूरी 14 घंटे 40 मिनट में पूरी की गई
इसके साथ-साथ 12 घंटे की रन में अपने प्रथम प्रयास में अरुण पाठशाला के अन्य सदस्यों का प्रयास बहुत ही शानदार रहा।
श्रीमती नूपुर ने 63 किलोमीटर
श्रीमती शिखा gupta ने 65.9 किलोमीटर,
अरुण मिश्रा ने 71.2 किलोमीटर
श्रीमती पूनम मोटवानी ने 59 किलोमीटर की दौड़ पूरी की.
प्रियांशु प्रकाश ने 3 घंटे में 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी की
सभी प्रतिभागियों ने चंडीगढ़ में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया।