गणतंत्र दिवस के अवसर पर असम में गुरुवार को उग्रवादी संगठन उल्फा ने आधा दर्जन विस्फोट किए। सभी विस्फोट आबादी के इलाके से दूर हुए जिससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। असम के डीजीपी मुकेश सहाय ने बताया किराज्य के ऊपरी इलाके में लो इंटेंसिटी के छह आईडीडी ब्लास्ट हुए हैं।
कुछ देर पहले ही कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्र ध्वज फहराया गया था –
पुलिस के मुताबिक यह विस्फोट छाराईदोव, सिबसागर, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया जिले में हुए। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। डिब्रूगढ़ में टी गार्डन के पास एक विस्फोट हुआ जो छोकिडिंघी परेड ग्राउंड से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर है। वहां कुछ देर पहले ही कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्र ध्वज फहराया गया था। छाराईदोव जिले में धोलबागान और बिहू बोर पर एक पेट्रोल पम्प के पास धमाका हुआ। पड़ोसी जिले सिबसागर में दो धमाके हुए। पहला लेंगीबोर और दूसरा माजपानी में हुआ। तिनसुकिया जिले में भी दो विस्फोट हुए।
पहला-सिसिमी गांव में खाली वाटर टैंक के किनारे और दूसरा-सुकन पुकहरी एरिया में ढोला पुल के पास। सुरक्षा बलों ने इलाकों को घेर लिया है। इसके अलावा मणिपुर की राजधानी इम्फाल में भी गुरुवार को विस्फोट हुए। ईस्ट इम्फाल में दो विस्फोट हुए। पहला मंत्रीपुखरी में और दूसरा विस्फोट पास ही स्थित मणिपुर कॉलेज में हुआ। इनमें भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।