लखनऊ । प्रमुख सरकारी अस्पतालों ने मतदाता जागरूकता के लिए पहल शुरू हो गयी। सिविल अस्पताल व वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय में ओपीडी के पर्चे पर वोट की अपील के लिए जागरूकता फैलायी जा रही है। सभी सरकारी अस्पतालों के लिए चुनावी दौर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अस्पतालों के पर्चो पर मुहर लगाने की मुहिम अब शुरू हो गई है। सिविल अस्पताल में ओपीडी पर्चे पर एक मोहर लगायी जाती, जिससे मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। मोहर में ‘मतदान करें, राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करें” लिखा है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. आशुतोष दुबे ने बताया कि इस अभियान की कई मरीजों ने सराहना की है।