लखनऊ। शासन ने गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के विलय के आदेश के बाद अस्पताल प्रशासन से डॉक्टर व कर्मचारियों का ब्यौरा मांगा है। ब्यौरा में डॉक्टरों की संख्या, विभाग के साथ ही उनकी विशेषज्ञता की बारे में जानकारी मांगी है। इसके साथ ही तैनात नियमित व संविदा कर्मचारियों की पूरी जानकारी भी मांगी है।
लोहिया अस्पताल का संस्थान में विलय का आदेश जारी होने के बाद अब विलय की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव वी हेकाली झिमोमी ने विभिन्न जानकारी मांगी है। इसमें खास कर अस्पताल के जानकारी एकत्र की जा रही है। करीब 450 बेड वाले अस्पताल में है।
इनमें कितने डाक्टरों की संख्या क्या है। इन डाक्टरों में किसके पास एमडी, एमएस व डीएनबी की डिग्री है आैर किन डॉक्टरों के पास एमबीबीएस व डिप्लोमा प्रमाण-पत्र हैं। अगर देखा जाए तो यहां सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संविदा पर तैनात हैं। इसके अलावा 150 नियमित पैरामेडिकल स्टाफ हैं। इनमें लैब टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन, डेंटल टेक्नीशियन, नर्स समेत दूसरे पैरामेडिकल शामिल हैं। बताते चले कि विलय के बाद अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति पर रखा जाएगा। तीन से पांच साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर रखा जाएगा। इस दौरान जिन डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग में जाना चाहते है, वह चले जाएगा। प्रतिनियुक्ति खत्म होने तक चिकित्सा शिक्षा विभाग नियमित पद सृजित करेगा। इन पर भर्ती के बाद प्रतिनियुक्ति का पद समाप्त कर दिये जाएंगे।कक
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.