लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को राजधानी वासियों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा का तोहफा देंगे। इसमें संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में नये ओपीडी भवन व बहुमंजिला केन्द्रीय पुस्तकालय व सभागार काम्पप्लेक्स के साथ ही कैंसर संस्थान का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के उच्चीकरण, विस्तार शहीद पथ के निकट दो सौ बिस्तरों वाले मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे।
अत्याधुनिक चिकित्सा देने के लिए कैंसर संस्थान शुरू कर दिया गया है –
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को एसजीपीजीआई के नये ओपीडी भवन,केन्द्रीय पुस्तकालय एव सभागार का उद्घाटन करेंगे। नयी ओपीडी में 144 कमरे है आैर सभागार में 150 सीटों वाला व लेक्चर हॉल स्थापित किया गया है।
इसके साथ ही कैंसर के मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा देने के लिए कैंसर संस्थान शुरू कर दिया गया है। यहां पर पहले चरण में अोपीडी का संचालन किया जा रहा है। यहां की ओपीडी में कैंसर के मरीजों को विशेषज्ञ डाक्टरों से परामर्श दिया जा रहा है। जल्द ही मरीजों की भर्ती भी शुरू कर दी जाएगी।
शिशुओं का बेहतर इलाज भी मिल सकेगा –
कुलपति प्रो. रविकांत का कहना है कि संस्थान में उच्चस्तरीय इलाज के लिए संसाधन का उपलब्ध कराया जाएगा। इसी प्रकार गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोंिहया आयुर्विज्ञान संस्थान का विस्तारीकरण व उच्चीकरण का भी उद्घाटन किया जाएगा। वहीं शहीद पथ के निकट बने 200 बिस्तरों वाले मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय का भी उद्घाटन करेंगे। इस अस्पताल के बन जाने से आसपास क्षेत्र में जच्चा बच्चा के इलाज में आसानी होगी आैर शिशुओं का बेहतर इलाज भी मिल सकेगा।