लखनऊ । शारदीय नवरात्र के पहले दिन शक्तिपीठ विंध्यवासिनी, शीतला माता, देवी पाटन, अलोप शंकरी, पचकुइया मंदिर और शीतलाकड़ा धाम समेत प्रदेश में लखनऊ में मां चंद्रिका देवी मंदिर, कालीबाड़ी सहित अन्य मां भगवती के मंदिरों में दिनभर भक्तों के जयकार लगते रहे। भक्तों की अास्था को बारिश भी नहीं डिगा पायी।
मिर्जापुर, जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, मथुरा, अयोध्या और लखनऊ सहित प्रदेश में सुबह से ही देवी मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लग गयी थी। माता के गगनभेदी जयकारों से मंदिर गुंजायमान रहे। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये चाकचौबंद इंतजाम किये गये थे। कई प्रसिद्ध मंदिरों में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किये गये थे। उधर विंध्याचल समेत कई मंदिरों में परंपरागत नवरात्र मेले की शुरूआत हो गयी। छोटी बड़ी हजारों दुकानों से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं ने जम कर खरीददारी की।
नवरात्र की पूर्व संध्या से ही फल,पुष्प और पूजा सामग्री के भाव आसमान छूने लगे। सेब,अनार और केले के दामों में भारी बढोत्तरी दर्ज की गयी वहीं गेंदा और गुलाब की माला 200 रूपये तक में बिकी। पूजन सामग्री भंडार के विक्रताओं ने जीएसटी का हवाला देकर पूजन सामग्री के भाव दो गुने से भी अधिक कर दिये थे। इसके बावजूद देवी अराधना के लिये अधीर भक्तों ने दिल खोल कर खरीददारी की। इस दौरान सड़को और बाजारों में देर रात तक गहमागहमी रही। दिन भर जगह- जगह हो रही बारिश के बावजूद भक्तों का तांता लगा।