अटल बि. बा. चि. विश्वविद्यालय का काम-काज आज से शुरू

0
778

लखनऊ। अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय का काम- काज बृहस्पतिवार से हो जाएगा। प्रथम कुलपति बनाये गये किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्लास्टिक सर्जरी विभाग प्रमुख डॉ एके सिंह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। डा. सिंह बृहस्पतिवार कुलपति का कार्यभार ग्रहण करेंगे। बताते चले कि प्रो. एके सिंह के पास प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष के साथ ही परीक्षा नियंत्रक की भी जिम्मेदारी है। इस कारण बृहस्पतिवार को प्लास्टिक सर्जरी विभाग का कार्यभार के डॉ बृजेश मिश्रा को सौंपे दिया जाएगा। इसी प्रकार परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग प्रमुख प्रो. अनूप वर्मा संभालेंगे।

Advertisement

प्रो. वर्मा लंबे समय से एडिशनल परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी संभालते आ रहे हैं। प्रो. एके सिंह ने बताया कि कुलपति की जिम्मेदारी का कार्य वह बृहस्पतिवार से काम शुरू कर रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए शासन की ओर से लोहिया संस्थान के एकेडमिक ब्लॉक में जगह दिया जा रहा है, परन्तु अभी वहां काफी काम होना बाकी है। यहां पर ऑफिस और स्टाफ के बैठने की जगह तैयार की जा रही है। लोहिया संस्थान में ऑफिस तैयार होने तक वह प्लास्टिक सर्जरी विभाग से ही काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि अब तक का उनका अनुभव चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए मील का पत्थर साबित हो।

Previous articleप्रदेश के 75 जनपदों में कोरोना के 4365 एक्टिव केस: प्रमुख सचिव स्वास्थ्य
Next articleअम्बेडकर नगर के फार्मासिस्ट का परिवार सिविल में भर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here