अटल बिहारी बाजपेयी चिविवि के अस्थायी कार्यालय का शुभारम्भ आज

0
732

 

Advertisement

 

लखनऊ। अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय के अस्थायी कार्यालय का शुभारम्भ बृहस्पतिवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना करेंगे।
लोहिया संस्थान के एकडमिक ब्लॉक में अस्थायंी कार्यालय बन कर तैयार हो गया है।
डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के एकेडमिक ब्लॉक के नौवें तल पर अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय का अस्थायी कार्यालय बनाया गया है। कार्यालय संचालित होने के बाद मेडिकल कॉलेजों की संबद्धता देने में आैर गति आ जाएगी।

अटल चिविवि के कुलपति डॉ. एके सिंह ने बताया कि चक गंजरिया में स्थाई कार्यालय बनाये जाने का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि अस्थायी कार्यालय बनने से चिकित्सा विश्वविद्यालय का कार्य सुचारू रूप से संचालित होने लगेगा। उन्होंने बताया कि अभी प्रदेश के 10 मेडिकल कॉलेजों को संबद्धता देने का कार्य प्रक्रिया में है। इसके अलावा सात नर्सिंग कॉलेजों को भी स्वीकृत पत्र दिया गया। इसके अलावा चिकित्सा विश्वविद्यालय से डेंटल व पैरामेडिकल कॉलेज भी संबद्ध किए जाएंगे। इस प्रकार सरकारी-निजी सभी कॉलेजों को एक ही विश्वविद्यालय से डिग्री मिल सकेगी। इससे शैक्षणिक गुणवत्ता में भी सुधार होने के साथ ही सहीशैक्षिक सत्र के तहत प्रवेश प्रक्रिया चलेगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Previous articleपहली गर्मिन स्टेडियम रन में दौड़े धावक
Next articleपीजीआई कर्मचारी महासघ ने निदेशक को सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here