अगस्त तक चलेगा सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा

0
1360

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिले में 28 मई 9 जून तक चलने वाला सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा अब अगस्त तक चलाया जाएगा। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक पंकज कुमार ने निर्देश दिया है कि अत्यधिक गर्मी के कारण निर्जलीकरण और दस्त को देखते हुये यह पखवाड़ा अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को डायरिया से बचाना है, ताकि शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी लायी जा सके।

Advertisement

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सतीश यादव ने बताया कि यह पखवाड़ा 28 मई को शुरू हुआ था जो कि अब अगस्त तक चलेगा। जिले में आशाओं को दिशा निर्देश दिये गए हैं कि अपने कार्यक्षेत्र के अधीन गाँव में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों वाले सभी घरों में जाकर लोगों को सलाह दें व साथ में जीवन रक्षक घोल (ओआरएस) का एक पैकेट प्रति बच्चे के अनुसार वितरित करें। स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ आशा घर घर जाकर बच्चों को चिन्हित कर परिवारों को ओआरएस के पैकेट के साथ-साथ जिंक की गोली भी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त घर की साफ-सफाई के साथ अपने घर के आस-पास की सफाई, हाथ धोने के महत्व के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

वीरागंना रानी अवन्तीबाई जिला महिला चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सलमान बताते हैं कि डायरिया होने का मुख्य कारण जीवाणु या रोगाणु होते हैं और जब ये रोगाणु या जीवाणु भोजन, पानी, हाथ या अन्य किसी माध्यम से हमारे शरीर में पहुंचते हैं तो डायरिया हो जाता है। अतः हाथ धोने की आदत डालनी चाहिए, साफ पानी का सेवन व घर तथा उसके आस-पास सफाई का विशेष ध्यान रखें। ओआरएस का घोल डायरिया से बच्चे के शरीर में होने वाली पानी, नमक तथा अन्य पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है प्र् डायरिया के दौरान बच्चे को आयु के अनुसार स्तनपान व ऊपरी आहार अवश्य देते रहें। डॉ. सलमान बताते हैं कि डायरिया में बच्चे को ओआरएस के साथ जिंक की गोली भी 14 दिन तक देनी चाहिए। दो माह से 6 माह के बच्चों को जिंक की आधी गोली (10मिग्रा) व 6 माह से 5 साल तक के बच्चों को 20 मिग्रा की 1 गोली साफ पानी या दूध में घोलकर देनी चाहिए। बगैर किसी डाक्टर की सलाह के एंटीबायोटिक नहीं देनी चाहिए।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleबदलते परिवेश में योग महत्वपूर्ण
Next articleपीएम रांची में सुबह 40 हजार लोगों के साथ करेंगे योग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here