न्यूज। ओडिशा के सरकारी एम्पोरियम उत्कलिका ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण मुंह ढकने का नया नियम बनने के बाद ऑर्गेनिक मास्क का उत्पादन आैर विपणन शुरू किया है। उत्कलिका की प्रबंध निदेशक अंजना पांडा ने बताया कि संबलपुरी सूती कपड़े से बनने वाले ये मास्क ग्राहकों को आकर्षिक कर रहे हैं, क्योंकि ये हाथ से बुने हैं, इसमें प्राकृतिक अथवा ऑर्गेनिक डाई का इस्तेमाल किया गया है, इन्हें धोया जा सकता है आैर ये गर्मियों के अनुकूल हैं।
उन्होंने बताया,” डॉक्टरों ने धोने वाले मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी है, जिसे देखते हुए हम लोगों के लिए ऑर्गेनिक मास्क बना रहे हैं।”
उन्होंने बताया कि ‘उत्कलिका” लॉकडाउन के दौरान कारीगरों की आजीविका के लिए ये मास्क बना आैर खरीद रहा है।
पांडा ने बताया कि ‘उत्कलिका” ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) समेत विभिन्न संगठनों आैर कॉरपोरेट्स को करीब 2,000 ऑर्गेनिक मास्क की आपूर्ति की है।