लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में पत्नी का इलाज करा रहे बलिया निवासी बलराम पटेल की आज सुबह पांच वर्षीय बेटी गुम हो गयी। पत्नी के इलाज में व्यस्त पिता बेटी के गुम होने से बेहाल हो गया। आस-पास तलाशने पर बेटी नहीं मिली तो बलराम पटेल बदहाल आैर रोते हुए ट्रामा चौकी पहुंचे। यहां पर चौकी इंचार्ज के पूछने पर उन्होंने अपनी पांच वर्षीय बेटी अंतिमा पटेल के गायब होने की सूचना दी।
जानकारी मिलते ही ट्रामा चौकी इंचार्ज हिमाचल सिंह वह हमराही अजय शुक्ला तत्काल बच्ची की खोज में निकल पड़े। लगभग 4 घंटे के अथक प्रयास के बाद बच्ची को ढूंढ निकाला। ट्रामा सेंटर चौकी पर जब बच्ची को लेकर पहुंचे पिता खुशी के मारे बच्ची से लिपट गया।वहाँ मौजूद तीमारदारों ने पुलिस कर्मियों के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.