और दिल्ली की भीड़ से चौपट हो गयी यह व्यवस्था

0
551

लखनऊ। दिल्ली से लखनऊ पहुंची भीड़ अचानक लखनऊ के विभिन्न बस स्टैंड पहुंच गयी। इससे स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्क्रीनिंग के लिए की गयी व्यवस्था चरमरा गयी। भीड़ में लोग इस कदर बदहवास स्क्रीनिंग में लगी स्वास्थ्य विभाग की टीम से धक्का-मुक्की करने लगे। जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें स्क्रीनिंग के लिए रोका तो यात्रियों ने उन्हें पीछे भगा दिया। ऐसी स्थिति में मात्र चंद लोगों की ही स्क्रीनिंग हो पाई है। अब ग्रामीण स्तर पर प्रधान से मदद व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भेजकर स्क्रीनिंग करने की तैयारी चल रही है।

Advertisement

सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ सीमा पर लगातार बढ़ती भीड़ की स्क्रीनिंग के लिए फैजाबाद रोड स्थित कमता बस स्टॉप और आलमबाग के आगे कानपुर रोड स्थित तिराहे पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगा दी गयी थी। ताकि सीमा पर ही संदिग्ध कोरोना के मरीजों की पहचान कर कोरेंटाइन किया जा सके। यहां पर तैनात टीम ने कुछ यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की, लेकिन इस बीच यात्रियों की भीड़ धक्का-मुक्की करते हुए आगे बढ़ने लगी तो हालात बिगड़ने लगे। लगातार पीछे खदेड़ने के कारण सभी की स्क्रीनिंग मुश्किल हो गयी। अब गांव-गांव स्वास्थ्य कार्यकर्ता भेजकर स्क्रीनिंग कराने का विचार किया जा रहा है।

इसकी जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ता एएनएम को दिया गया है । वह अपने कार्य क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों की लिस्ट तैयार करेंगे और स्वास्थ्य केद्र पर रिपोर्ट करेंगे। डा. अग्रवाल ने बताया कि सभी ग्राम प्रधानों से भी लगातार मदद करने के लिए कहा गया है । आज आने वाली भीड़ के मद्देनजर ग्राम प्रधानों को अलर्ट कर दिया गया है। उन्हें यह भी बताया गया है कि उनके गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम जाएगी। ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करा दें जो लोग बाहर से आए हैं । उन्हें घर में रहने की सलाह दें।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleअब सर्जरी भी हो सकेगी कोरोना मरीज की
Next articleकोविड-19 फाइट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फार्मासिस्टो को दिया धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here