लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में बेहोशी व बुखार की शिकायत होने पर भर्ती होने आयी गर्भवती युवती को होल्ंिडग एरिया में भर्ती किया गया। युवती का कोरोना की जांच कराने के साथ ही इलाज शुरू किया गया। इलाज इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के डाक्टरों की टीम कर रही थी कि अचानक गर्भवती युवती को तेज दर्द के साथ ही प्रसव होने लगा। इलाज कर रही नर्सिंग व डाक्टरों के टीम के पास क्वीन मेरी अस्पताल शिफ्ट करने व वहां से टीम बुलाने का मौका भी नहीं था। इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के डाक्टर व नर्सिग स्टाफ ने खुद सफलता पूर्वक महिला की डिलीवरी करा दी। इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डा. हैदर अब्बास ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य है आैर उनकी कोरोना जांच भी निगेटिव आ गयी है। उन्हें अब क्वीन मेरी हास्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है।
डा. हैदर अब्बास ने बताया कि तीस जून की दोपहर में गर्भवती युवती (23 ) नाम की मरीज को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि मरीज को बेहोशी के साथ बुखार की शिकायत थी। होल्ंिडग एरिया में भर्ती करने के साथ ही इलाज शुरू किया गया। इसके साथ ही कोरोना की जांच के लिए सैम्पल भी लेकर भेज दिया गया। युवती मरीज का इलाज इमरजेंसी मेडिसिन विभाग की टीम कर रही थी। आज शाम चार बजे के आस-पास इलाज के दौरान उस तेज दर्द के साथ ही प्रसव होना शुरू हो गया। मौके पर इमरजेंसी विभाग की डाक्टर्स ने नर्सिंग स्टाफ के साथ सभी प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रसव कराया। उन्होंने बताया कि जच्चा- बच्चा दोनों स्वस्थ है।
कोरोना की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आ गयी है। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में तैनात डाक्टर्स व नर्सिग स्टाफ को इमरजेंसी में सभी प्रकार के इलाज व ट्रामा के लिए प्रशिक्षित व अध्ययन कराया जाता है, ताकि मौके पर किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज व प्रबंधन किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस टीम में डॉ. साहिब खान (एसआर इमरजेंसी मेडिसिन), डॉ. अभिषेक नंदन और डॉ. कुलदीप कपूर वर्मा के साथ हमारे अनुभवी और मेहनती नर्सिंग स्टाफ पुष्पा कुमारी, राम नारायण, सपना, सुजीत ने तत्काल मौके पर मामले को संभाला लिया आैर सफलता मिली। उन्होंने बताया कि जच्चा- बच्चा को क्वीन मैरी अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा। डा. अब्बास ने बताया कि डॉ. सुमित रूंगटा उनके साथ मरीज की आवश्यक रिपोर्ट और अन्य मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।