आैर जब एक रिक्शा चालक के खाते में आया तीन अरब रूपये…

0
944

न्यूज। अपनी बेटी के लिए 300 रूपये में घिसी हुई टायर वाली एक साइकिल खरीदने के लिए साल भर पैसे जमा करने वाला एक रिक्शा चालक अपने बैंक खाते से तीन अरब रूपये देकर चकरा गया। वह खड़े खड़े थर -थर काप रहा था। यह मामला पाकिस्तान का है, जहां पर एक रिक्शा चालक के खाते में (पाकिस्तानी मुद्रा) का हस्तांतरण हुआ देख कर संनाटे रह गया। वह अपने इस खाते का प्रयोग भी नहीं कर रहा था।

Advertisement

बताते चले कि धन शोधन (मनी लाउंडिं्रग) गतिविधियों का शिकार बने मोहम्मद रशीद नाम के 43 वर्षीय रिक्शा चालक ने बताया, ”मैं यह सब देख कर पसीने से तर-बतर हो गया आैर थर-थर कांपने लगा।”” गौरतलब है कि पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री इमरान खान ने धन शोधन की गतिविधियों पर रोक लगाने का संकल्प लिया है। रशीद को जब संघीय जांच एजेंसी से एक फोन कॉल आया तब उसने छिपने की सोची, लेकिन दोस्तों आैर परिवार के सदस्यों के समझाने बुझाने पर वह अधिकारियों के साथ सहयोग करने को तैयार हो गया।

सिर्फ उसका ही मामला नहीं, बल्कि हाल के हफ्तों में पाकिस्तानी अखबारों में ऐसी कई घटनाएं प्रकाशित हुई हैं। इस तरह की घटनाओं के तहत किसी गरीब व्यक्ति के काफी समय से इस्तेमाल नहीं किए गए खाते में काफी रकम आ जाती है आैर अचानक ही यह हस्तांतरित भी हो जाती है। इस तरह, करोड़ों डॉलर देश से बाहर चला जाता है।
रशीद इस मामले में आखिरकार दोषमुक्त हो गया है लेकिन उसकी बेचैनी बरकरार है।

उन्होंने बतया, ”मैंने अपना किराये का रिक्शा सड़कों पर चलाना बंद कर दिया है क्योंकि मुझे डर है कि कुछ अन्य जांच एजेंसियां मुझे उठा सकती है।”” रशीद ने बताया कि तनाव के चलते उनकी पत्नी बीमार पड़ गई। दरअसल, चंद पलों के लिए बेशुमार दौलत पाने के कुछ ही हफ्ते पहले उन्होंने अपनी बेटी के लिए 300 रूपये में घिसी हुई टायर वाली एक साइकिल खरीदी थी। पाकिस्तान की खस्ताहाल होती अर्थव्यवस्था के मद्देनजर नव निर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश से बाहर भेजे गए अरबों डॉलर वापस लाने को संकल्प लिया है। उन्होंने बुधवार को टीवी पर अपने संबोधन में कहा, ”यह आपसे चुराया हुआ धन है। मैं इस देश में किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को नहीं बख्शूंगा।””

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleब्रेन स्ट्रोक : दुनिया में हर छठा व्यक्ति कभी न कभी हुआ है शिकार
Next article‘रन फोर आयुर्वेद’ में 3,000 लोग दौड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here