आैर जब स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने गाया… ख्वाब हो या कोई हकीकत… कौन हो…

0
730

लखनऊ। प्रदेश के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का एक नया अंदाज बुधवार को देखने को मिला। जब उन्होंने गोमती नगर के संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे प्रेक्षागृह में अपने उद्बोधन से पहले किशोर कुमार का चर्चित गीत ख्वाब हो या तुम कोई हकीकत… कौन हो तुम बतलाओ… लाइने गायी, तो पूरा हाल तालियांे की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मौका था डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय का 20 वां स्थापना दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का। यही पर सर्जिकल उपकरण व स्टेथोस्कोप थामने वाले डाक्टरों ने भी जब मंच पर हाथों ने माइक थाम कर फिल्मी व सूफी गीतों से शमा बांधा तो सभी मंत्रमुग्ध होकर झूमने को मजबूर हो गये।

Advertisement

लोहिया अस्पताल 20 वें स्थापना दिवस पर चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। उन्होंने गानों की चंद लाइनों के साथ ही डाक्टर्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि अस्पताल का विलय डाक्टरों की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेंगा। प्रदेश के मरीजों के लिए यह उच्चस्तरीय इलाज का केद्र बनेगा। इससे पहले कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना से हुआ इसके बाद डॉ. संजय गुप्ता ने अपनी सुरीली आवाज में रूख से जरा नाकाब हटाओ सुनाया तो पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। इसके बाद डॉ. सौरभ ने सोचता हूं वो कितने मासूम है सुनाया तो वहीं डॉ एके त्रिवेदी ने पुराने नगमा शरबती तेरी आंखों की सुनाया।

डॉ. देवाशीष शुक्ला ने तुम दिल की धड़कन में गीत को सुनाया तो लोग उनके साथ गाने को मजबूर हो गये। इसके अलावा डॉ. अनीता नेगी ने कुमाउंनी गीत कैले बजे मुरली सुनाकर लोक संस्कृति की छटा बिखेरी तो डॉ. जायसवाल ने होठों से छू लो तुम, डॉ. संजय जायसवाल व शशि ने एक प्यार का नगमा हो सुनाकर वाह वाही लूटी। डॉ. एमएल भार्गव ने अपनी पत्नी गीतांजली व बच्चें आशी व अंशू के साथ रफ्ता रफ्ता देखो आंख मेरी लड़ी है गीत पर प्रस्तुति दी, तो हर कोई उनकी आकर्षक प्रस्तुति से आनंदित हो उठा। इसके बाद नाटक में लोहिया अस्पताल का सफर कार्यक्रम में बीस मिनट के नाटक में लोहिया अस्पताल के बीस साल का सफर नजर आया।

डॉ. अरूण चंद्र द्विवेदी के लिखे व निर्देशित नाटक हारती सांसे का मंचन किया गया। जिसमें एक ओर लोहिया अस्पताल सफर नजर आया तो दूसरे भाग में लोहिया अस्पताल के इंस्टीटयूट में तब्दील किए जाने का दर्द भी दिखा। नाटक में डॉ. एमएल भार्गव, डॉ. एसएम कालरा, डॉ. जितेंद्र बाजपेई आदि ने सधा हुआ अभिनय करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleडा. एके त्रिपाठी की पुस्तक दूर करेगी प्लेटलेट्स के बारे में भ्रामक जानकारी
Next articleडेंटल में सीनियर गर्ल्स ने की जूनियर की रैगिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here