लखनऊ। सरकारी अस्पतालों में अब डॉक्टर मरीज को मंहगी दवा अब सस्ते में जेनेरिक मेडिकल स्टोर पर मिलेगी। मरीजों को बेहतर व उच्चस्तरीय दवा उपलब्ध कराने के लिए वह दवाएं सस्ती दरों पर मिलेंगी, जो अस्पताल में उपलब्ध नहीं हैं। इसके लिए रविवार को राजधानी के सिविल, बलरामपुर, लोकबंधु अस्पताल व लोहिया अस्पताल सहित सात संयुक्त चिकित्सालय झलकारी बाई व डफरिन बाल महिला अस्पताल में कु ल 10 जनऔषधि केंद्र का शुभारंभ हुआ। केद्र खुलने पर मरीजों व तीमारदारों ने टिप्पणी कि अगर सभी प्रकार की दवा मिले तो ठीक है, लेकिन सामान्य दवा ही मिलती है। एंटीबायटिक व अन्य उच्चस्तरीय दवा मौजूद नहीं रहती है।
डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में जन औषधीय केंद्र का शुभारंभ शुभारंभ अस्पताल के निदेशक डा. एचएस दानू ने किया। इस मौके पर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. आशुतोष दुबे ने कहा कि जन औषधीय केंद्र के खुलने से प्रदेश के लोगों को संजीवनी मिल गई है, लोग जरूर इसका फायदा उठाएं। यहां पर बाजार से 80 फीसदी दवा सस्ती मिलेगी। यहां आर्थोपेडिक इंप्लान्ट की दवाएं सहित अन्य दवाएं भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में यह भ्रांति है कि विदेश कंपनी की दवा ज्यादा कारगर होती है, यह गलत है जेनेरिक औषधि भी बीमारियों में ज्यादा कारगर होती है।
वहीं बलरामपुर चिकित्सालय में निदेशक डा. राजीव लोचन ने जन औषधि केन्द्र का शुभारम्भ किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनके अग्रवाल ने बताया कि औषधि केंद्रों में उपलब्ध दवाओं की निगरानी उनके अधीन होगी, जबकि रखरखाव की जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की। सीएमओ के अनुसार विभिन्न अस्पतालों में 10 औषधि केंद्र उनके अधीन किये गए हैं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.