ऑस्ट्रेलिया में गर्भपात को कानूनी मान्यता

0
607

न्यूज। आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य ने 119 वर्ष पुराने कानून में संशोधन करते हुए गुरुवार को गर्भपात को कानूनी मान्यता देने वाला विधेयक को पारित कर दिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के सभी राज्यों में यह कानून लागू हो गया।
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार कई सप्ताह की चर्चा के बाद इस रुढि़वादी कानून में संशोधन करते हुए निचले सदन ने कल 26-14 के अंतराल से पारित कर दिया। ऊपरी सदन इसे पहले ही अनुमोदित कर चुका है। इसके बाद अब पूरे आस्ट्रेलिया में इस कानून को मान्यता मिल चुकी है। केवल न्यू साउथ वेल्स राज्य में ही यह कानून नहीं लागू था।
इससे पहले महिला के स्वास्थ्य के लिए ‘गंभीर खतरे” के मद्देनजर जब डॉक्टर की सलाह के बाद ही गर्भपात कराने की इजाजत थी।

Advertisement

अब नये कानून के तहत दो डॉक्टरों की सलाह लेने के बाद 22 सप्ताह की गर्भवती महिला को गर्भपात कराने की कानूनी अनुमति देता है। वर्ष 1899 के गर्भपात से जुड़े इस कानून को नैतिकता के खिलाफ अपराध बताते हुये काफी लंबे समय से इसे समाप्त करने की मांग उठ रही थी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleसीएचसी में तैनात एएनएम बेच रही थी सीरप, कार्रवाई
Next articleलोहिया संस्थान : कैरोटिड आरटरी स्टेंटिंग करने वाला प्रदेश का पहला संस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here